विशाल ज्वेलर्स पर महिला ने लगाए गम्भीर आरोप, फरीदाबाद पुलिस ने की मौके पर जांच

Sheher Sandesh से
रोहित की रिपोर्ट
फरीदाबाद की एक नंबर मार्किट स्थित विशाल ज्वेलर्स पर उस समय हड़कंप मच गया जब अनुराधा भाटिया नामक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बिना मर्जी के उसके सोने के आभूषणों को गला कर छोटा टुकड़ा बना दिया गया और उसकी कीमत भी बहुत कम दी गई।
महिला का कहना है कि वह अपने बहुमूल्य गहनों को दिखाने गई थी, लेकिन विशाल ज्वेलर्स द्वारा बिना किसी सहमति के आभूषण को पिघलाकर छोटा कर दिया गया। यही नहीं, जब उसकी सगी बहन और उसका बेटा भी वहां अपना डायमंड लेकर पहुंचे तो उन्हें भी बहुत ही कम रेट बताया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और दुकानदार से पूछताछ की जा रही है।

Popular posts from this blog

अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, 18 दिन में तीन लाख भक्तों ने किए दर्शन

हनीट्रैप मामले में महिला की गिरफ्तारी, महिला आयोग के दफ्तर में हुई गिरफ्तारी चेयरपर्सन, रेनू भाटिया के आदेश पर हुई कार्रवाई।