Posts

जेल में महिला कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट और स्वास्थ्य सुविधाएं हों बेहतर : महिला आयोग अध्यक्ष रेणु भाटिया

Image
Sheher Sandesh से  रोहित की रिपोर्ट  हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने सोमवार को भौंडसी स्थित जिला कारागार का दौरा कर जेल प्रशासन द्वारा महिलाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला बंदियों की मूलभूत आवश्यकताओं, स्वच्छता, पोषण और पुनर्वास से जुड़ी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान रेणु भाटिया सबसे पहले जेल की किचन पहुंचीं, जहां उन्होंने वहां तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने भोजन बनाने की प्रक्रिया, सामग्री की स्वच्छता और बंदियों को दिए जाने वाले भोजन के पोषण मूल्य की जानकारी ली। इसके पश्चात महिला आयोग अध्यक्ष ने महिला बैरक का दौरा किया। यहां उन्होंने महिला बंदियों से सीधे संवाद कर उनके स्वास्थ्य, रहन-सहन और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिला बंदियों के लिए वातावरण ऐसा होना चाहिए जो उन्हें मानसिक शांति दे और सुधार की दिशा में प्रेरित करे।महिला बैरक में स्थापित नर्सरी क्रेच का निरीक्षण करते हुए उन्होंने छ...

विशाल ज्वेलर्स पर महिला ने लगाए गम्भीर आरोप, फरीदाबाद पुलिस ने की मौके पर जांच

Image
Sheher Sandesh से रोहित की रिपोर्ट फरीदाबाद की एक नंबर मार्किट स्थित विशाल ज्वेलर्स पर उस समय हड़कंप मच गया जब अनुराधा भाटिया नामक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बिना मर्जी के उसके सोने के आभूषणों को गला कर छोटा टुकड़ा बना दिया गया और उसकी कीमत भी बहुत कम दी गई। महिला का कहना है कि वह अपने बहुमूल्य गहनों को दिखाने गई थी, लेकिन विशाल ज्वेलर्स द्वारा बिना किसी सहमति के आभूषण को पिघलाकर छोटा कर दिया गया। यही नहीं, जब उसकी सगी बहन और उसका बेटा भी वहां अपना डायमंड लेकर पहुंचे तो उन्हें भी बहुत ही कम रेट बताया गया। मामले की जानकारी मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और दुकानदार से पूछताछ की जा रही है।

हनीट्रैप मामले में महिला की गिरफ्तारी, महिला आयोग के दफ्तर में हुई गिरफ्तारी चेयरपर्सन, रेनू भाटिया के आदेश पर हुई कार्रवाई।

Image
Sheher Sandesh से रोहित की रिपोर्ट  हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के निर्देश पर एक महिला को हनीट्रैप मामले में पंचकूला से गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान कृतिका, निवासी गुरुग्राम के रूप में हुई।जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिला को पूछताछ के लिए पंचकूला सेक्टर-4 स्थित महिला आयोग कार्यालय लाया गया था, जहाँ महिला आयोग की चेयरपर्सन ने साक्ष्यों के आधार पर महिला की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए। गिरफ्तारी के डर से महिला आयोग कार्यालय से भागने की कोशिश की, लेकिन दफ्तर के बाहर निकलते ही पुलिस ने उसे राउंडअप कर हिरासत में ले लिया।रेनू भाटिया ने बताया कि आरोपी महिला पर एक युवक और उसके परिवार को रेप के झूठे आरोपों में फंसाकर ब्लैकमेल करने, पैसों की मांग करने और धमकाने के गंभीर आरोप हैं। महिला युवक के घर जाकर उसके परिवार को भी तंग करती रही है। जांच में सामने आया कि उक्त महिला खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताती है, और बिना किसी वैध पहचान पत्र के कई करोड़ों की डीलिंग में संलिप्त रही है। महिला ने लड़के के पिता तक को धमकाया और देर रात...

अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, 18 दिन में तीन लाख भक्तों ने किए दर्शन

Image
Sheher Sandesh से रोहित की रिपोर्ट बाबा अमरनाथ यात्रा ने 18 दिन में तीन लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। यात्रा को लेकर भोले के भक्त काफी उत्साहित हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का यात्रा के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार को 16886 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन किए। इनमें 11,188 पुरुष, 4,936 महिलाएं, 218 बच्चे, 74 साधु, सात महिला साधु, 463 सुरक्षाबल के जवान शामिल थे। इसके साथ ही अब तक दर्शन करने वालों की संख्या 3,03984 पहुंच गई है। वहीं, जम्मू के यात्री निवास भगवती नगर से सुबह 4,388 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। रवाना हुए जत्थे में बालटाल मार्ग से 1573, पहलगाम से 2815 श्रद्धालु शामिल थे। तीन जुलाई से शुरु हुई यात्रा इस बार 38 दिन की है। आधी अवधि में ही यात्रा तीन लाख की संख्या पार कर गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस तरह से श्रद्धालुओं का उत्साह बताता है कि श्रद्धालुओं की बाबा बर्फानी के प्रति आस्था आतंकवाद पर भारी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बाबा अमरनाथ जी की कृपा से पवित्र तीर्थ यात्रा तीन लाख की संख्या ...